Meerut News: हाईवे पर सड़क हादसे में मेडिकल छात्रा की मौत, तीन साथी घायल
दिल्ली-देहरादून हाईवे पर कंकरखेड़ा में बुधवार देर रात हुआ हादसा, खाना खाकर कार से लौट रहे थे चारों दोस्तसंवाद न्यूज एजेंसीकंकरखेड़ा। कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात सड़क हादसे में कार सवार दिल्ली के वैशाली एंक्लेव निवासी डॉक्टर अरुण मेहरा की बेटी अनुराधा मेहरा (28) की मौत हो गई। वह एमडीएस (डेंटल) की द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। कार सवार तीन साथी पुलिस ने छात्रा के साथी रूपाली राज, निखिल धामा व देवांश को अस्पताल में भर्ती कराया। देवांश के पैर की हड्डी टूट गई। अन्य दो मामूली रूप से घायल है। । दिल्ली के वैशाली एंक्लेव निवासी अनुराधा मेहरा सुभारती विश्वविद्यालय में एमडीएस (डेंटल) की द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। बुधवार रात वह अपने दोस्त रूपाली राज निवासी मणिकपुर बिहार, निखिल धामा निवासी सदतपुर दिल्ली व देवांश निवासी विद्यावासनी कॉलोनी वाराणसी के साथ खाना खाने के लिए कंकरखेड़ा की तरफ गई थी। देर रात खाना खाने के बाद चारों कार से वापस लौट रहे थे। पुलिस के अनुसार खड़ौली चौराहे से आगे राज रिसोर्ट के सामने कार चला रहे निखिल ने एक वाहन को ओवरटेक करने का प्रयास किया तो उनकी कार आगे चल रहे ट्रक के पिछले पहिए से टकरा गई। इससे ट्रक और कार के पहिए फट गए। कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। डिवाइडर से टकराते ही अनुराधा कार से निकलकर सड़क पर गिर गई। हादसे में चारों गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया जहां अनुराधा की मौत हो गई। हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई। चालक ट्रक छोड़कर मौके से भाग गया। पुलिस ट्रक को कब्जे में लेकर थाने आ गई। सीओ दौराला प्रकाशचंद्र अग्रवाल का कहना है कि फिलहाल तहरीर नहीं आई है। तहरीर आने पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। बेटी के शव से लिपटकर रोए पिताबेटी अनुराधा की सड़क हादसे की सूचना मिलने के बाद पीड़ित परिवार मौके पहुंचा। बेटी को घायल अवस्था में देखकर परिजन परेशान हो गए। बुधवार देर रात छात्रा की अस्पताल में मौत होने पर कोहराम मच गया। पिता बेटी के शव से लिपटकर रोने लगे। अन्य रिश्तेदारों ने किसी तरह पीड़ित परिवार को संभाला।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 20, 2025, 20:30 IST
Meerut News: हाईवे पर सड़क हादसे में मेडिकल छात्रा की मौत, तीन साथी घायल #MedicalStudentDiesInARoadAccidentOnTheHighway #ThreeCompanionsInjured #SubahSamachar
