Bareilly News: मंगेतर को भेजे मेडिकल छात्रा के अश्लील फोटो

शादी टूटी, डीआईजी से शिकायत के बाद बारादरी थाने में रिपोर्टबरेली। शोहदे ने मेडिकल छात्रा के अश्लील फोटो उसके मंगेतर और रिश्तेदारों को भेज दिए। इससे छात्रा का रिश्ता टूट गया। छात्रा के पिता ने डीआईजी से शिकायत की थी। उनके आदेश पर बारादरी थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है। बदायूं जिले के बिसौली थाना क्षेत्र का परिवार यहां बारादरी इलाके में रहता है। परिवार की एक लड़की निजी मेडिकल कॉलेज से जीएनएम का कोर्स कर रही है। छात्रा के पिता ने बारादरी थाना प्रभारी धनंजय पांडेय को बताया कि रामपुर जिले के सैफनी थाना क्षेत्र के मोहल्ला सराय निवासी अवधेश यादव ने उसके फोटो खींच लिए। अवधेश ने एडिट कर उसके फोटो अश्लील बनाए और वायरल करने लगा। अवधेश ने छात्रा के मंगेतर को अश्लील फोटो भेज दिए। इससे उसका रिश्ता टूट गया। छात्रा के ममेरे भाई व अन्य रिश्तेदारों को भी अश्लील फोटो भेजे गए। इससे छात्रा की बदनामी हो रही है। अवधेश ने छात्रा की शादी कहीं न होने देने की धमकी दी। बारादरी थाना प्रभारी ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। ब्यूरो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 02, 2025, 03:25 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: मंगेतर को भेजे मेडिकल छात्रा के अश्लील फोटो #MedicalStudentSentObscenePhotosToFiance #SubahSamachar