Chhitorgarh: एंबुलेंस को ट्रेलर ने मारी टक्कर, 9 चिकित्साकर्मी घायल; रक्तदान शिविर में जा रही थी टीम
चित्तौड़गढ़शहर के निकट सदर थाना क्षेत्र में रविवार सुबह ओछड़ी पुलिया के पास एक ट्रेलर ने एंबुलेंस को टक्कर मार दी। इस हादसे में एंबुलेंस में सवार ब्लड बैंक की 9 सदस्यीय टीम घायल हो गई। सभी चिकित्साकर्मी जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में तैनात हैं और वे मध्यप्रदेश के सिंगोली (नीमच) के पास झांतला गांव में आयोजित रक्तदान शिविर में ब्लड कलेक्शन के लिए जा रहे थे। एंबुलेंस जिला अस्पताल से करीब 7-8 किलोमीटर दूर पहुंची ही थी कि ओछड़ी पुलिया के पास तेज रफ्तार ट्रेलर ने उसे सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एंबुलेंस में सवार चिकित्साकर्मियों में अफरा-तफरी मच गई। सभी को चोटें आई हैं। मौके पर राहगीरों की मदद से सभी घायलों को निजी वाहनों की सहायता से श्री सांवलियाजी राजकीय सामान्य चिकित्सालय लाया गया, जहां उन्हें भर्ती कर उपचार शुरू किया गया। पढ़ें:हाड़ौती में ब्रेक लगने के बाद फिर सक्रिय हुआ मानसून, नदी नालों में बढ़ने लगा पुलिस और प्रशासन सक्रिय हादसे की जानकारी मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य में जुट गई। दुर्घटनास्थल से ट्रेलर और एंबुलेंस को जब्त कर लिया गया है। हादसे के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। जिला कलेक्टर पहुंचे अस्पताल इधर, घटना की जानकारी मिलने पर चित्तौड़गढ़ जिला कलेक्टर आलोक रंजन तत्काल जिला चिकित्सालय पहुंचे। उन्होंने सभी घायलों से मुलाकात कर कुशलक्षेम पूछी और पीएमओ डॉ. दिनेश वैष्णव को उचित और त्वरित उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिला प्रशासन द्वारा पूरे मामले पर निगरानी रखी जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 27, 2025, 11:42 IST
Chhitorgarh: एंबुलेंस को ट्रेलर ने मारी टक्कर, 9 चिकित्साकर्मी घायल; रक्तदान शिविर में जा रही थी टीम #CityStates #Chittorgarh #Rajasthan #ChittorgarhNews #ChittorgarhViralNews #ChittorgarhAccidentNews #ChittorgarhLatestNews #SubahSamachar