Una News: शुरु नहीं हुआ चुरूड़ू में बना औषधीय पौध स्टोरेज केंद्र

बजट के कमी के कारण धरातल पर नहीं उतर पाई योजनाआयुष विभाग ने केंद्र के स्थान पर पंचकर्म कक्ष शुरू करने के लिए उच्च अधिकारियों को भेजा प्रस्तावआशुतोष डोगराऊना। आयुष विभाग की तरफ से वर्ष 2022 में चूरूडू में बनाया गया औषधीय पौध स्टोरेज केंद्र शुरू नहीं हो पाया है। इस कारण करीब 10 लाख रुपये की लागत से बनाए गए इस केंद्र का कोई प्रयोग नहीं हो पा रहा है। इस केंद्र का लाभ औषधीय पौधों की खेती करने वाले किसानों को मिलना था, लेकिन वर्तमान में इस केंद्र का कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है। इस योजना के संचालन के लिए प्रदेश सरकार की तरफ से कोई बजट जारी नहीं हुआ है। इस कारण जिले का पहला औषधि पौध स्टोरेज केंद्र धूल फांक रहा है। आयुष विभाग की तरफ से जिले के चूरूड़ू में पहला औषधीय पौध स्टोरेज केंद्र स्थापित किया गया था। इस केंद्र में विभिन्न जड़ी- बूटियों को स्टोर कर रखने की योजना बनाई गई थी। इसके अलावा इन उत्पादों की खरीद करने वाली कंपनियां भी यहां आकर उत्पादों को खरीद सकती थी। इस स्टोरेज केंद्र में गिलोय, एलोवेरा, शतावर, नीम, आंवला और अश्वगंधा सहित अन्य जड़ी-बूटी खरीदने की सुविधा दी जानी थी। इसके केंद्र का निर्माण करीब 50 हेक्टेयर भूमि पर किया गया है, लेकिन इस केंद्र के संचालन को लेकर बजट न मिल पाने के कारण अब आयुष विभाग ने इसे आधुनिक पंचकर्म केंद्र बनाने का निर्णय लिया है। इसे लेकर उक्त केंद्र में पंचकर्म संबंधित उपकरण स्थापित किए जाएंगे। इसे लेकर उच्च अधिकारियों को प्रस्ताव भेजा गया है, लेकिन अभी तक इस प्रस्ताव पर भी कोई भी कार्रवाई नहीं हो पाई है। ऐसे में इसके केंद्र का कोई भी लाभ आमजन को नहीं मिल पा रहा है।कोट्सचुरूड़ू में औषधीय पौध स्टोरेज केंद्र शुरू करने के लिए करीब 10 लाख रुपये की लागत से केंद्र का निर्माण किया गया था। इसके बाद केंद्र के संचालन के लिए बजट नहीं मिल पाया। इस कारण इसका संचालन नहीं हो पाया है। अब इस केंद्र के स्थान पर पंचकर्म कक्ष स्थापित करने के लिए उच्च अधिकारियों को प्रस्ताव भेजा गया है। प्रस्ताव पर विभाग क्या निर्णय लेता है उसके हिसाब से ही आगामी प्रक्रिया शुरू की जाएगी। -डाॅ.किरण शर्मा, जिला आयुष अधिकारी ऊना

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 03, 2025, 17:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: शुरु नहीं हुआ चुरूड़ू में बना औषधीय पौध स्टोरेज केंद्र #MedicinalPlantStorageCenterBuiltInChuruduNotStarted #SubahSamachar