Himachal News: दूसरे राज्यों में बन रही हैं दवाएं, ऊपर लिख रहे हिमाचल में निर्मित; छवि धूमिल करने का प्रयास

हिमाचल प्रदेश राज्य दवा नियंत्रक डॉ. मनीष कपूर ने कहा कि प्रदेश में कम गुणवत्ता अथवा खराब दवा बनाने वाले निर्माताओं के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि दूसरे राज्यों में निर्मित खराब गुणवत्ता वाली दवाओं का उत्पादन स्थल हिमाचल प्रदेश का लिखा जा रहा है। यह हिमाचल की विश्व के दवा हब के रूप स्थापित छवि को धूमिल करने का प्रयास है। कपूर ने कहा कि वर्ष 2024-25 में उत्तर प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना और हरियाणा के खाद्य एवं औषधि प्रशासन प्राधिकरण ने 20 ऐसी दवाओं की जानकारी दी जिनके संबंध में यह कहा गया कि यह दवाएं सोलन और सिरमौर जिलों में निर्मित की गई हैं। ठोस जांच के बाद पता चला कि इन दवाओं को निर्मित करने वाली कोई भी कंपनी राज्य में स्थापित ही नहीं है। इस विषय में संबंधित राज्यों के खाद्य एवं औषधि प्रशासन प्राधिकरण को तुरंत सूचित किया गया और झूठ फैलाने वालों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई करने का आग्रह किया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 25, 2025, 19:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Himachal News: दूसरे राज्यों में बन रही हैं दवाएं, ऊपर लिख रहे हिमाचल में निर्मित; छवि धूमिल करने का प्रयास #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #Solan #HimachalPradeshNews #HimachalPradeshNewsInHindi #LatestHimachalPradeshNewsInHindi #HimachalPradeshHindiSamachar #SubahSamachar