Hamirpur (Himachal) News: हमीरपुर और लंबलू होम्योपैथिक क्लीनिक में पहुंचीं दवाइयां

दो माह से दवाइयां की थी कमी, नियमित रूप से सप्लाई शुरूसंवाद न्यूज एजेंसीहमीरपुर। आयुर्वेदिक अस्पताल हमीरपुर और लंबलू में संचालित होम्योपैथिक क्लीनिक में दवाइयों की कमी पूरी हो गई है। दोनों ही क्लीनिकों में दवाइयों का स्टॉक पहुंच गया है। इन दवाइयों में ताकत की गोलियां, बबासीर, आंखों और कान के ड्रॉप, त्वचा, हृदय रोग, फेटी लीवर, जोड़ों के दर्द, शूगर सहित अन्य दवाइयां शामिल हैं। अब यहां पर आने वाली मरीजों को दवाइयों की कमी नहीं खलेगी।आयुर्वेदिक अस्पताल हमीरपुर के होम्योपैथिक क्लीनिक में रोजाना 25 से 30 और लंबलू में 15-20 ओपीडी होती है। लंबलू अस्पताल में इस साल अप्रैल में होम्योपैथिक क्लीनिक शुरू किया गया है। यहां पर दो महीने से दवाइयों की कमी चल रही थी। कुछ दवाइयों का स्टॉक खत्म हो गया था। इस कारण यहां पर आने वाले मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। मरीजों ने अस्पताल प्रबंधन से जल्द से जल्द दवाइयां उपलब्ध करवाने की मांग की थी। बॉक्सशरीर की संतुलन क्षमता को बढ़ाती है होम्योपैथी पद्धतिहोम्योपैथी एक प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति है, जो शरीर की संतुलन क्षमता को बढ़ाती है। रोग का जड़ से इलाज करती है। यह चिकित्सा पद्धति कई लोगों की ओर से चुनी जाती है। इसमें दवाइयों के साइड इफेक्ट्स की संभावना कम होती है। कोट-आयुर्वेदिक अस्पताल हमीरपुर और लंबलू के होम्योपैथिक क्लीनिक के लिए दवाइयां उपलब्ध करवा दी गई हैं। कुछ समय से यहां पर दवाइयां कम हो गई थीं।-डॉ. बृज नंदन शर्मा, जिला आयुष अधिकारी

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 30, 2025, 16:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hamirpur (Himachal) News: हमीरपुर और लंबलू होम्योपैथिक क्लीनिक में पहुंचीं दवाइयां #MedicinesReachedHamirpurAndLambluHomeopathicClinics #SubahSamachar