मालीवाल का स्टिंग फर्जी: BJP का आरोप, ये दिल्ली को बदमान करने की साजिश, उपराज्यपाल से की निलंबित करने की मांग

केंद्रीय मंत्री और दिल्ली की सांसद मीनाक्षी लेखी भी अब उन भाजपा नेताओं में शामिल हो गईं हैं जिन्होंने स्वाति मालीवाल के छेड़छाड़ वाले आरोपों को गलत बताया है और इसे दिल्ली की छवि को खराब करने के लिए षड्यंत्र बताया गया है। स्वाति मालीवाल प्रकरण के बहाने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए भाजपा ने कहा है कि आखिर दिल्ली को बदनाम करने के लिए वह किस हद तक गिरेंगे। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने जिस शख्स पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है, वह आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता है। मीनाक्षी लेखी का आरोप है कि यह दिल्ली को बदनाम करने की साजिश का हिस्सा है। भाजपा का मानना है कि मालीवाल जिसे आप सरकार ने नियुक्त किया है उन्होंने यह पूरी साजिश दिल्ली पुलिस की छवि को धूमिल करने के लिए की क्योंकि पुलिस केंद्र सरकार के अधीन आती है। स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाया था कि जब वह रात में रियलिटी चेक के लिए निकली थीं तो एक शराब के नशे में धुत शख्स ने उनका शोषण किया और फिर उन्हें 10-15 मीटर तक घसीटा। यह घटना एम्स के बाहर हुई थी। आरोपी का नाम हरीश चंद्र (47) है। मीनाक्षी लेखी से पहले मनोज तिवारी, शाजिया इल्मी और पार्टी की इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष विरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी पर इस पूरे मामले के लिए आरोप लगाया था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 21, 2023, 16:31 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




मालीवाल का स्टिंग फर्जी: BJP का आरोप, ये दिल्ली को बदमान करने की साजिश, उपराज्यपाल से की निलंबित करने की मांग #CityStates #DelhiNcr #Bjp #MeenakshiLekhi #SwatiMaliwal #Lci1 #SubahSamachar