Jammu News: जम्मू-सियालकोट की पुरानी सड़क को फोरलेन बनाने पर प्रभावितों ने जताई आपत्ति

मीरां साहिब। जम्मू-सियालकोट की पुरानी सड़क को फोरलेन बनाए जाने की योजना से प्रभावित लोग समाधान की मांग कर रहे हैं। शनिवार को गांव गोंबिदपुरा में आयोजित कार्यक्रम में पाक अधिकृत कश्मीर से आए शरणार्थियों ने स्थानीय विधायक और भाजपा के राष्ट्रीय सचिव डॉ. नरेंद्र सिंह से अपील की है।उन्होंने कहा कि यदि एनएचएआई की ओर से 30 किलोमीटर सड़क को फोरलेन बनाया जाता है तो एक लाख से अधिक परिवार प्रभावित होंगे।कीर्तन सिंह, अमर सिंह, गुरशरण सिंह, पूर्व सरपंच रमेश कुमार, शाम लाल, कुलवीर सिंह, अजीत सिंह और डॉ. पीपी सिंह ने कहा कि सतवारी से सुचेतगढ़ तक रेलवे लाइन और मुख्य सड़क किनारे बसे ज्यादातर विस्थापित परिवार पहले ही सड़क चौड़ीकरण से प्रभावित हो चुके हैं। अब फोरलेन बनने से कई परिवार बेघर हो जाएंगे। उन्होंने केंद्र सरकार से फ्लाईओवर की व्यवस्था करने की मांग की।विधायक डॉ. नरेंद्र सिंह ने आश्वासन दिया कि प्रभावित लोगों की समस्या केंद्र सरकार के समक्ष रखकर समाधान निकाला जाएगा, ताकि किसी को अपना घर न छोड़ना पड़े।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 28, 2025, 02:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jammu News: जम्मू-सियालकोट की पुरानी सड़क को फोरलेन बनाने पर प्रभावितों ने जताई आपत्ति #MeeranSahibNews #ForlaneNews #त्रुटि:ErrorCode:429-{'error':{'message':'youExceededYourCurrentQuota #PleaseCheckYourPlanAndBillingDetails.ForMoreInformationOnThisError #ReadTheDocs:Https://platform.openai.com/docs/guides/error-codes/api-errors.' #'type':'insufficient_quota' #'param':None #'code':'insufficient_quota'}} #SubahSamachar