11 तस्वीरें: डी-84 गैंग के हिस्ट्रीशीटर का आतंक खत्म, एनकाउंटर में हुआ ढेर, गोली चलाने में माहिर था इनामी साजन

डी-84 गैंग का सरगना हिस्ट्रीशीटर साजन उर्फ कल्लू का आतंक आखिरकार खत्म हो गया। मेरठ के कंकरखेड़ा क्षेत्र में गुरुवार को पुलिस मुठभेड़ में साजन मारा गया। साजन उर्फ कल्लू पर 50 हजार का इनाम घोषित था। बताया गया कि कुख्यात साजन उर्फ कल्लू पर गंभीर अपराधों के 20 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। वह काफी समय से वांछित चल रहा था और पुलिस उसकी तलाश में लगी थी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 12, 2023, 18:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




11 तस्वीरें: डी-84 गैंग के हिस्ट्रीशीटर का आतंक खत्म, एनकाउंटर में हुआ ढेर, गोली चलाने में माहिर था इनामी साजन #CityStates #Crime #Meerut #UttarPradesh #Encounter #MeerutPolice #UpPolice #MeerutSsp #SubahSamachar