आकाश हत्याकांड: आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर परिजनों की चेतावनी, पंचायत बुलाने का एलान

मेरठ मेंपल्लवपुरम थाना क्षेत्र के डौरली गांव निवासी आकाश जाटव की हत्या के मामले में अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से परिजनों में भारी रोष है। परिजन लगातार पुलिस से न्याय की गुहार लगा रहे हैं, लेकिन कार्रवाई न होने से नाराजगी बढ़ती जा रही है। रेलवे लाइन पर बुलाकर दिया धक्का परिजनों के अनुसार 10 जनवरी को आकाश जाटव को उसके दोस्त प्रशांत ने घर से रेलवे लाइन पर यह कहकर बुलाया था कि वह आत्महत्या करने जा रहा है। जब आकाश वहां पहुंचा तो प्रशांत ने ट्रेन के आते ही उसे धक्का दे दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस मामले में परिजनों ने नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी। यह भी पढ़ें:पांच मौतें:अशोक ने एक झटके में उजाड़ा परिवार, सभी के माथे पर लगी थी गोली, बहनों को भेजे ऑडियो में छिपा राज

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 20, 2026, 15:22 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




आकाश हत्याकांड: आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर परिजनों की चेतावनी, पंचायत बुलाने का एलान #CityStates #Meerut #आकाशहत्याकांड #पल्लवपुरमथाना #डौरलीगांव #आकाशजाटवहत्या #पंचायतकीचेतावनी #AkashMurderCase #PallavpuramPoliceStation #DorliVillage #MeerutCrimeNews #SubahSamachar