Meerut: 5 हजार रुपये दो, तभी होगा रजिस्ट्रेशन... डॉक्टर ने कर दी शिकायत, तो ऐसे पकड़े लिपिक और चपरासी
एंटी कप्शन टीम ने क्षेत्रीय आयुष कार्यालय मंगलपांडे नगर में कनिष्ठ सहायक लिपिक शिवकुमार पुंडीर और चपरासी सुरेश कुमार को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। उन्होंने फलावदा के बीएएमएस डॉक्टर मोहम्मद शाहबाज से रजिस्ट्रेशन कराने के नाम पर यह धनराशि मांगी थी। टीम की निरीक्षक अर्चना की ओर से सिविल लाइन थाने पर दोनों आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम का केस दर्ज कराया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 10, 2025, 22:07 IST
Meerut: 5 हजार रुपये दो, तभी होगा रजिस्ट्रेशन... डॉक्टर ने कर दी शिकायत, तो ऐसे पकड़े लिपिक और चपरासी #CityStates #UttarPradesh #Meerut #UpNews #HindiNews #Bribe #CrimeNews #AskedForRs5ThousandFromDoctorInTheNameOf #ClerkAndPeonArrested #SubahSamachar