Meerut: कंस्ट्रक्शन कंपनी से बैंक ने 45 लाख रुपये ठगे, मैनेजर समेत पांच अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज
सहारनपुर में एक कंस्ट्रक्शन कंपनी ने बैंक ऑफ बड़ौदा के अधिकारियों पर करोड़ों रुपये के वित्तीय अनियमितता और दस्तावेज न लौटाने के गंभीर आरोप लगाए हैं। कंपनी के डायरेक्टर नितिन कुमार ने कोर्ट के आदेश पर थाना सदर बाजार में बैंक मैनेजर समेत पांच अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। ब्रिजेश नगर निवासी नितिन कुमार साइनवे कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर हैं। उन्होंने तहरीर में बताया कि कंपनी सरकारी विभागों के निर्माण कार्य करती है। अप्रैल 2018 में कंपनी ने बैंक ऑफ बड़ौदा पेपर मिल शाखा में खाता खोला था। बाद में नवंबर 2019 में कंपनी का खाता यस बैंक में ट्रांसफर किया गया। यह भी पढ़ें:Meerut:भावनपुर थाने के दरोगा समेत तीन पर मुकदमा दर्ज, उत्पीड़न से तंग युवक ने खाया था जहरीला पदार्थ
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 15, 2025, 11:47 IST
Meerut: कंस्ट्रक्शन कंपनी से बैंक ने 45 लाख रुपये ठगे, मैनेजर समेत पांच अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज #CityStates #Meerut #सहारनपुरबैंकधोखाधड़ी #बैंकऑफबड़ौदामामला #साइनवेकंस्ट्रक्शनकंपनी #फर्जीदस्तावेज #बैंकमैनेजरपरकेस #कोर्टआदेश #SaharanpurBankFraud #BankOfBarodaCase #SinewayConstructionPvtLtd #FakeDocuments #SubahSamachar