Meerut: कैंसर के ट्यूमर में गोली मारकर ब्रजवीर ने किया था सुसाइड, हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराने पर बेटा गया जेल
गांव रोहटा में शुक्रवार दोपहर बुजुर्ग ब्रजवीर सिंह (61) ने कैंसर की बीमारी से तंग आकर तमंचे से गर्दन में गोली मारकर खुदकुशी की थी। बेटे रोहित ने बदनामी के डर से तमंचा छिपाकर हत्या की रिपोर्ट दर्ज करा दी थी। ब्रजवीर के कपड़ों में मिले सुसाइड नोट से पूरे मामले का खुलासा हुआ। पुलिस का दावा है कि सुसाइड नोट की लिखावट का मिलान पुलिस ने उनकी डायरी से करा लिया है। वहीं, रोहित को साक्ष्य छिपाने, झूठा केस दर्ज कराने और आर्म्स एक्ट के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 25, 2025, 17:09 IST
Meerut: कैंसर के ट्यूमर में गोली मारकर ब्रजवीर ने किया था सुसाइड, हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराने पर बेटा गया जेल #CityStates #Meerut #UpNews #HindiNews #CrimeNews #Suicide #BreakingNews #BrajveerHadCommittedSuicideByShootingHimself #SonGaveFalseInformation #SubahSamachar