West UP Weather Today: बारिश ने तोड़ा 24 साल का रिकार्ड, 94.1 मिमी हुई वर्षा, बदला माैसम...बढ़ रहे मरीज
सितंबर में विदा होने से पहले मानसून मेहरबान है। एक दिन की बारिश ने पिछले 24 साल का रिकार्ड तोड़ दिया। सुबह चार बजे से शुरु हुई बारिश रात तक होती रही। जनजीवन प्रभावित हो गया। दिनभर 94.1 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो 24 साल में एक दिन में सबसे ज्यादा हुई है। बारिश के चलते दिन के तापमान में 4.7 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। चौधरी चरण सिंह विवि की मौसम वेधशाला पर दिन का अधिकतम तापमान 25.5 डिग्री व रात का न्यूनतम तापमान 23.5 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया। यह भी पढ़ें:Meerut News Today Live:मेरठ और आसपास की ताजा और अहम खबरें, पढ़ें 2 सितम्बर को आपके शहर में क्या हुआ
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 02, 2025, 11:36 IST
West UP Weather Today: बारिश ने तोड़ा 24 साल का रिकार्ड, 94.1 मिमी हुई वर्षा, बदला माैसम...बढ़ रहे मरीज #CityStates #Meerut #मेरठबारिशरिकॉर्ड #94.1मिमीबारिशमेरठ #24सालकारिकॉर्डटूटा #मेरठस्कूलबंदबारिश #सीसीएसयूवेधशालातापमान #94.1MmRainMeerut #24-yearRecordBroken #MeerutSchoolsClosedRain #CcsuWeatherObservatory #SubahSamachar