Meerut: अपेक्षित अवकाश न देने पर सिपाही की पत्नी ने एक्स पर SSP के खिलाफ की पोस्ट

मेरठ में पत्नी की डिलीवरी के लिए सिपाही ने 45 दिन का अवकाश मांगा तो एसएसपी ने दस दिन का अवकाश स्वीकृत किया। इससे नाराज सिपाही की पत्नी ने एक्स पर एसएसपी के खिलाफ पोस्ट डाल दी। पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो अधिकारियों में भी खलबली मच गई। हेड कांस्टेबल प्रवीण कुमार यूपी-112 पीआरवी पल्लवपुरम पर चालक है। सिपाही की पत्नी दीपा की डिलीवरी होनी है। 20 मार्च को प्रवीण कुमार ने पत्नी के प्रसव के लिए 3 अप्रैल से 45 दिन का अवकाश का प्रार्थना पत्र दिया। परिवहन प्रभारी ने 27 मार्च को उसके आवेदन पर 30 दिन का अवकाश स्वीकृत कर रिपोर्ट यूपी 112 के प्रभारी एसपी यातायात राघवेंद्र कुमार मिश्र को भेज दी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 31, 2025, 14:28 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut: अपेक्षित अवकाश न देने पर सिपाही की पत्नी ने एक्स पर SSP के खिलाफ की पोस्ट #CityStates #Meerut #MeerutCrimeNews #SspMeerut #Constable'sLeave #UpNews #SubahSamachar