Meerut Crime News: LED टीवी के स्टैंड को लेकर मारपीट, चार घायल, खाने में देरी के लिए कहने पर ग्राहक को पीटा

मेरठ के गंगानगर में मंगलवार रात सेनेटरी की दुकान का ताला तोड़कर नकदी व पीतल का सामान चोरी करने वाले शिब्बू निवासी कसेरुखेड़ा को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने एक अन्य दुकान से 10 हजार की नकदी और पीतल का सामान चोरी किया था। आरोपी से पुलिस ने चोरी किया गया सामान बरामद किया है। जागृति विहार निवासी सौरभ त्यागी की गंगानगर जीपी-पॉकेट में सेनेटरी की दुकान है। थाने में दी तहरीर में उन्होंने बताया कि बुधवार रात करीब ढाई बजे एक चोर उनकी दुकान का ताला तोड़कर गल्ले से 10 हजार की नकदी और और पीतल की फिटिंग का करीब दो बोरी सामान चोरी कर ले गया था। सीसीटीवी फुटेज में आरोपी का चेहरा स्पष्ट दिखाई दे रहा था। इससे पहले मंगलवार रात करीब डेढ़ बजे यही बदमाश उनकी दुकान के पास स्थित सचिन गर्ग की गर्ग सैनेट्री और हार्डवेयर स्टोर से पीतल के सामान का एक बोरा चोरी कर ले गया था। सीओ सदर देहात शिवप्रताप सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान करने के बाद गिरफ्तार किया गया है। डिफेंस कॉलोनी में बंद पड़ी कोठी में चोरी की वारदात भी कबूली सीओ सदर देहात ने बताया कि कुछ दिन पहले गंगानगर थाना क्षेत्र की डिफेंस कॉलोनी में बंद पड़ी कोठी से करीब 50 हजार की नकदी व अन्य सामान चोरी हुआ था। पूछताछ में शिब्बू ने ये चोरी की वारदात करना भी कबूल किया है। राजेंद्र कुमार गौतम ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया था कि डिफेंस कॉलोनी में कोठी नंबर ए-106 उनका पैतृक मकान है। वह चारों भाई काफी समय से अलग-अलग बनाकर मेरठ से बाहर रहते हैं। पैतृक आवास में उनकी मां सुशीला गौतम अकेली रह रही थी। करीब एक वर्ष पूर्व उनकी मृत्यु होने के बाद कोठी बंद थी। महीने में एक-दो बार माली आनंद और मेड रीता इसकी सफाई करते थे। 2 मार्च को आनंद ने उन्हें फोन करके सूचना दी कि कोठी में चोरी हो गई है। यह भी पढ़ें:West UP News Live:25 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली आंधी, ओले पड़े, सफाई कर्मियों की हड़ताल, व्यवस्था चौपट

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 11, 2025, 09:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut Crime News: LED टीवी के स्टैंड को लेकर मारपीट, चार घायल, खाने में देरी के लिए कहने पर ग्राहक को पीटा #CityStates #Meerut #CrimeMeerutNewsHindi #CrimeNewsMeerut #CrimeHindiMeerutNews #MeerutNews #MeerutHindiNews #MeerutNewsHindi #MeerutNewsInHindi #TodayCrimeNewsHindi #HindiNewsCrime #SubahSamachar