Meerut : गीजर की गैस से हो रहे हादसे, इंजीनियर की पत्नी की दम घुटने से मौत, रखें ये खयाल
मेरठ के जागृति विहार में इंजीनियर की पत्नी की गीजर की गैस से दम घुटने से मौत हो गई। करीब 30 मिनट तक महिला बाथरूम में तड़पती रही। हादसे की जानकारी पर मेडिकल पुलिस पहुंची थी, लेकिन परिवार के लोगों ने कोई भी कार्रवाई कराने से इन्कार कर दिया। राष्ट्रगान के अपमान का मामला:दबोचा गया एक आरोपी अदनान, दो की तलाश में दबिश जारी मूल रूप से गाजियाबाद निवासी पारस अपनी पत्नी वैशाली के साथ जागृति विहार में रहते हैं। पारस एक प्राइवेट कंपनी में इंजीनियर हैं। वह सुबह कंपनी चले गए। सुबह करीब दस बजे पत्नी वैशाली बाथरूम में गीजर से पानी गर्म कर स्नान कर रही थीं। इस दौरान दम घुटने के कारण वह बेहोश होकर गिर पड़ीं। महिला के गिरने की आवाज सुनकर परिवार के लोग बाथरूम के पास पहुंचे। दरवाजा तोड़कर देखा तो वैशाली बेहोश पड़ी थी। आनन-फानन में उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृतक घोषित कर दिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 29, 2023, 11:44 IST
Meerut : गीजर की गैस से हो रहे हादसे, इंजीनियर की पत्नी की दम घुटने से मौत, रखें ये खयाल #CityStates #Meerut #AmarUjalaMeerut #SspMeerut #GeaserGas #UpCm #MeerutPolice #मेरठपुलिस #अमरउजालामेरठ #अमरउजाला #एसएसपीमेरठ #सीएमयोगीआदित्यनाथ #CityAndStates #SubahSamachar