Meerut: पूर्व मंत्री हाजी याकूब की मीट फैक्टरी फिर से सुर्खियों में, चार गिरफ्तार... जानें इस बार क्या है वजह?
हापुड़ रोड पर पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी की ढाई वर्ष से बंद पड़ी मीट फैक्टरी में तैनात सुरक्षाकर्मी आकाश ने अपने साथियों के साथ मिलकर सामान चोरी कर लिया। फैक्टरी में तैनात सुपरवाइजर हाजी मुमताज ने अन्य लोगों की मदद से चार आरोपियों को पकड़ लिया तथा तीन मौके से फरार हो गए। इस मामले में सुपरवाइजर ने लोहियानगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 06, 2025, 11:44 IST
Meerut: पूर्व मंत्री हाजी याकूब की मीट फैक्टरी फिर से सुर्खियों में, चार गिरफ्तार... जानें इस बार क्या है वजह? #CityStates #Meerut #UpNews #HindiNews #Chori #CrimeNews #Theft #TheftInTheMeatFactoryOfFormerMinisterHaji #FourArrested #SubahSamachar