Meerut: बीड़ी की चिंगारी से तेल के चार टैंकरों में लगी आग, आसमान तक उठी लपटें, जानें कितना हुआ नुकसान
टीपी नगर के पूठा गांव में मंगलवार शाम घेर में खड़े चार कैंटर में आग लग गई। कुछ देर में कैंटर आग का गोला बन गए। बीड़ी की चिंगारी से आग लगना कारण बताया जा रहा है। सूचना पर आरआरएफ 108 बटालियन व फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची। लगभग डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 14, 2025, 20:01 IST
Meerut: बीड़ी की चिंगारी से तेल के चार टैंकरों में लगी आग, आसमान तक उठी लपटें, जानें कितना हुआ नुकसान #CityStates #Meerut #UpNews #HindiNews #CrimeNews #Fire #BreakingNews #FourTankersCaughtFireDueToTheSparkOfBeedi #FlamesRoseToTheSky #SubahSamachar