Meerut: शहर में इस जगह पर हुई सबसे ज्यादा आतिशबाजी, पांच साल का तोड़ा रिकॉर्ड, ऑनलाइन हुई पटाखों की डिलीवरी
एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए पटाखों पर रोक के आदेश जिले में दिवाली पर हुई जमकर आतिशबाजी के धुएं में उड़ गए। पिछले पांच साल में इस बार सबसे ज्यादा आतिशबाजी हुई। क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने इस बार भी आठ इलाकों में दिवाली से पहले व अगले दिन ध्वनि प्रदूषण के आकंड़े जुटाए। शहर का पॉश इलाका शास्त्रीनगर सबसे प्रदूषित रहा। यहां 84.8 डेबिसल ध्वनि प्रदूषण रहा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 22, 2025, 11:02 IST
Meerut: शहर में इस जगह पर हुई सबसे ज्यादा आतिशबाजी, पांच साल का तोड़ा रिकॉर्ड, ऑनलाइन हुई पटाखों की डिलीवरी #CityStates #Meerut #UpNews #HindiNews #BreakingNews #PatakeDiwali #HighestNumberOfFireworksAtThisPlaceInTheC #RecordOfFiveYearsBroken #SubahSamachar