मेरठ में महिलाओं पर हैवानियत: खेतों में घसीटा-निर्वस्त्र किया, बच्ची भी बनाई निशाना-पुलिस खाली हाथ

मेरठ के दौराला थानाक्षेत्र में भराला गांव में पिछले एक सप्ताह में तीन महिलाओं और एक बच्ची को खेत में खींचने वाले निर्वस्त्र युवकों के कारण क्षेत्र में दहशत का माहौल है। इस कारण ग्रामीणों का दिन का चैन और रातों की नींद उड़ी हुई है। दिनभर मोहल्ले की महिलाएं एकत्रित होकर निर्वस्त्र युवकों की ही बात कर रही हैं और रात में ग्रामीण पहरा देकर महिलाओं के डर को कम करने का प्रयास कर रहे हैं। पुलिस को भी मुस्तैद किया गया है। गांव में सीसीटीवी कैमरा भी लगाया गया है, लेकिन अभी तक निर्वस्त्र घूमने वाले युवकों का कोई सुराग नहीं लग सका है। उधर, देर रात एडीजी भानु भास्कर ने डीआईजी कलानिधि नैथानी और एसएसपी विपिन ताडा के साथ भराला-सिवाया मार्ग का भ्रमण किया। लोगों से बातचीत कर आरोपियाें की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। यह भी पढ़ें:Weather Meerut:सितंबर में 81 मिमी बारिश से तर हुआ मेरठ, कक्षा 8 तक के स्कूलों में छुट्टी-AQI भी सुधरा

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 01, 2025, 11:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




मेरठ में महिलाओं पर हैवानियत: खेतों में घसीटा-निर्वस्त्र किया, बच्ची भी बनाई निशाना-पुलिस खाली हाथ #CityStates #Meerut #मेरठनिर्वस्त्रहमला #भरालागांवमहिलाओंपरहमला #खेतोंमेंमहिलाओंकोखींचा #बच्चीपरहमलामेरठ #MeerutNakedMiscreants #BaralaVillageWomenPanic #MeerutPoliceAdgDigVisit #KachchaBaniyanGangReference #SubahSamachar