Meerut: सरधना में अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़, कई हिरासत में; मुजफ्फरनगर सीमा पर सप्लाई का खुलासा
मेरठ में सरधना थाना पुलिस और एसओजी टीम ने शुक्रवार को पिठलोकर गांव में छापेमारी करते हुए अवैध हथियारों की फैक्टरीका पर्दाफाश किया। यह कार्रवाई गोपनीय सूचना के आधार पर की गई। फैक्टरी से लोहे, धारदार हथियार और अन्य असलहे बड़ी मात्रा में मिले। छापे के दौरान कुछ लोग भागने की कोशिश करते हुए पकड़े गए। कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है। यह भी पढ़ें:डॉक्टरों का मॉड्यूल खोल रहा नए राज:आखिर एक साल कहां था डॉ. आदिल देवबंद कनेक्शन चीन-तुर्किये तक पहुंचा
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 15, 2025, 16:39 IST
Meerut: सरधना में अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़, कई हिरासत में; मुजफ्फरनगर सीमा पर सप्लाई का खुलासा #CityStates #Meerut #अवैधहथियारफैक्टरी #पिठलोकरगांव #सरधनापुलिसछापेमारी #असलहाबरामद #मुजफ्फरनगरसीमासप्लाई #IllegalArmsFactory #PithlokarRaid #SardhanaPolice #ArmsSupplyNetwork #MuzaffarnagarBorderLink #SubahSamachar
