MI vs VL: एलएलसीटेन-10 के पहले मैच में IIMT मेरठ इनवेडर्स ने दर्ज की जीत, वेंकटेश्वरा लायंस को छह रन से हराया

मेरठ इनवेडर्स ने वेंकटेश्वरा लायंस को पहले में छह रन से हराकर एलएलसीटेन-10 में जीत के साथ शुरुआत की। गुरुवार को लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में वेंकटेश्वरा लायंस ने टॉस जीतकर मेरठ इनवेडर्स को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। आकाश की टीम ने शुभम की 21 रनों की पारी की बदौलत 10 ओवर में सात विकेट पर 91 रन बनाए। जवाब में वेंकटेश्वरा लायंस निर्धारित ओवरों में सात विकेट खोकर सिर्फ 85 रन ही बना सकी। उनके लिए वसीक रजा ने 29 रन बनाए, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 13, 2025, 22:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Cricket news National



MI vs VL: एलएलसीटेन-10 के पहले मैच में IIMT मेरठ इनवेडर्स ने दर्ज की जीत, वेंकटेश्वरा लायंस को छह रन से हराया #CricketNews #National #SubahSamachar