Meerut: एचटी लाइन से टच हुआ लोहे का पाइप, धू-धू कर जला युवक का पैर, तीन ब्लास्ट के बाद मौत, गर्भवती है पत्नी

गंगानगर सी ब्लॉक में निर्माणाधीन मकान की दूसरी मंजिल पर फॉल सीलिंग के लिए पाइप निकालते समय 35 वर्षीय मोना एचटी लाइन की चपेट में आ गया। करंट से उसका बायां पैर घुटने तक जलकर काला हो गया। करीब आधे घंटे बाद विद्युत सप्लाई बंद हुई तो उसे मौके से हटाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मोना की दो बेटियां हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 26, 2024, 18:25 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut: एचटी लाइन से टच हुआ लोहे का पाइप, धू-धू कर जला युवक का पैर, तीन ब्लास्ट के बाद मौत, गर्भवती है पत्नी #CityStates #Meerut #MeerutNews #HindiNews #UpNews #ElectricShock #Accident #Death #SubahSamachar