Meerut: 46 लाख का सोना लेकर जीजा-साले फरार, सर्राफा व्यापारी ने थाने में दी तहरीर
मेरठ में दिल्ली गेट थाना क्षेत्र में सर्राफा व्यापारी अमित रस्तोगी ने अपने जीजा-साले पर 46 लाख रुपये कीमत का सोना लेकर फरार होने का आरोप लगाया है। व्यापारी ने थाने पर तहरीर देकर दोनों आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। ये है मामला अमित रस्तोगी की सर्राफा बाजार में स्वराज ज्वेलर्स के नाम से दुकान है। उनके मुताबिक 19 अगस्त को उन्होंने 442 ग्राम सोना कानों की बालियां बनाने के लिए अपने जीजा-साले को दिया था। 24 अगस्त को बालियां तैयार करके लाने की बात हुई थी, लेकिन रविवार शाम जब व्यापारी उनकी दुकान पर पहुंचे तो वहां ताला लगा मिला। बाहर पहले से कई व्यापारी खड़े थे और पता चला कि आरोपी तीन दिन से दुकान नहीं खोल रहे थे। यह भी पढ़ें:प्यार से शुरू, दर्द पर खत्म हुई कहानी:बीमारी से लड़ा लेकिन हालात से हार गया BSF का जवान, बेटे संग दी जान 46 लाख का सोना गायब, पुलिस जांच में जुटी व्यापारी ने आरोप लगाया कि उनके सोने की कीमत लगभग 46 लाख रुपये है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज करने की तैयारी शुरू कर दी है। सीओ कैंट नवीना शुक्ला ने बताया कि आरोपियों की तलाश के लिए दो टीमों को लगाया गया है और जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 25, 2025, 17:10 IST
Meerut: 46 लाख का सोना लेकर जीजा-साले फरार, सर्राफा व्यापारी ने थाने में दी तहरीर #CityStates #Meerut #मेरठसोनाचोरी #सर्राफाव्यापारीठगी #46लाखकासोनागायब #जीजासालेफरार #दिल्लीगेटथानामेरठ #स्वराजज्वेलर्समेरठ #MeerutGoldFraud #JewelerCheated #46LakhGoldScam #Brother-in-lawAbsconded #SubahSamachar