Meerut: पत्नी नहीं दिखाती थी मोबाइल, पति ने लगाई फांसी; शक और झगड़ों के बीच टूटा परिवार
मेरठके शताब्दीनगर सेक्टर-4 बी में शुक्रवार कोजयवीर(40)ने पत्नी के मोबाइल इस्तेमाल और चैटिंग को लेकर उपजे शक के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके की जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण हैंगिंगबताया गया है। यह भी पढ़ें:बिजनौर सामूहिक सुसाइड केस में नया मोड़:'हमने नहीं दिया कर्जपुखराज पर हमरा कोई कर्जा नहीं', मुकर गए साहूकार
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jun 28, 2025, 13:34 IST
Meerut: पत्नी नहीं दिखाती थी मोबाइल, पति ने लगाई फांसी; शक और झगड़ों के बीच टूटा परिवार #CityStates #Meerut #मेरठआत्महत्याखबर #शताब्दीनगरफांसीमामला #पत्नीपरशक #MeerutSuicideNews #HusbandSuspiciousWife #PhoneChatFight #SubahSamachar