Meerut: सिपाही ने बेटी के जन्मदिन पर मंगाए समोसे, चटनी में निकली मरी हुई छिपकली, दुकानदार बोला-मेरी गलती नहीं!

मेरठ के कंकरखेड़ा थाने में तैनात सिपाही रामेंद्र चौधरी की बेटी का रविवार को जन्मदिन था। सिपाही ने सरधना रोड पर एक मिष्ठान भंडार से समोसे खरीदे थे। चटनी की पन्नी खोलने पर उसमें मरी हुई छिपकली मिली। मरी हुई छिपकली देखकर सिपाही के होश उड़ गए। पीड़ित सिपाही ने एफसीआई में शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की। सरधना रोड स्थित गणपति विहार कॉलोनी में थाने में तैनात रामेंद्र चौधरी अपने परिवार के साथ रहता है। रविवार को सिपाही की बेटी वाणी का पहला जन्मदिन था। बेटी के जन्मदिन को लेकर सिपाही ने सरधना रोड पर एक मिठाई की दुकान से 50 समोसे खरीदे थे। समोसे खरीदने के बाद वह घर चला गया था। यह भी पढ़ें:UP: मुजफ्फरनगर में पंचायत का तुगलकी फरमान, अश्लील हरकत करने के आरोपी को लगवाए जूते

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 17, 2025, 17:20 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut: सिपाही ने बेटी के जन्मदिन पर मंगाए समोसे, चटनी में निकली मरी हुई छिपकली, दुकानदार बोला-मेरी गलती नहीं! #CityStates #Meerut #LizardInChutney #LizardInFood #MeerutNews #CityNews #UpNews #UpCrimeNews #CityCrimeNews #UttarPradeshNews #SubahSamachar