Meerut: लाला का बाजार में हैडीक्राफ्ट की दुकान में भीषण आग, लाखों का नुकसान, ये बनी हादसे की वजह
हलीगेट क्षेत्र के लाला का बाजार पत्थर वालान के पास हैंडीक्राफ्ट की दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। सूचना पर पहुंचे दमकल विभाग के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया। इस बीच एक पान की दुकान भी चपेट में आ गई। आग लगने से कई लाख का नुकसान हुआ है। पारुल अग्रवाल ने बताया कि लाला का बाजार पत्थर वालान के पास उनकी हैंडीक्राफ्ट की दुकान है, जिसमें भगवान की पोशाक व कीमती मूर्तियां रखी थीं। दीपावली की पूजा करने के लिए दुकान को बंद कर अपने मकान में चली गईं। इसके बाद दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझाई। पारुल का कहना है कि आग से करीब पांच लाख का नुकसान हुआ है। भाजपा व्यापार मंडल के पदाधिकारियों व व्यापारी नेता विजय आनंद अग्रवाल ने मौके पर पहुंचकर पारुल को शासन व प्रशासन से हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 21, 2025, 07:38 IST
Meerut: लाला का बाजार में हैडीक्राफ्ट की दुकान में भीषण आग, लाखों का नुकसान, ये बनी हादसे की वजह #CityStates #Meerut #UpNews #HindiNews #BreakingNews #Fire #MassiveFireInTheHandicraftShopInLala'sMark #LossWorthLakhs #ThisBecameTheReason #SubahSamachar