Meerut: श्रद्धापुरी से गोकुलपुर तक चलेगी मेट्रो, अगले साल शुरू होगा काम..., जानें कब से चलेगी शहर में

शहर में नमो भारत रैपिड ट्रेन और मेट्रो को अब आठ अक्तूबर से संचालित करने की कवायद की जा रही है। इससे पहले इसके 30 सितंबर से संचालित होने की चर्चाएं थीं। वहीं, इस कॉरिडोर पर मेट्रो के संचालन के साथ ही दूसरे फेज में श्रद्धापुरी से गढ़ रोड पर गोकलपुर तक मेट्रो चलाने की तैयारी भी चल रही है। इसके लिए डिवाइडर रोड के चौड़ीकरण का काम तेजी से चल रह है। संचालन से जुड़े प्लान पर अगले साल काम शुरू हो जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 03, 2025, 22:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut: श्रद्धापुरी से गोकुलपुर तक चलेगी मेट्रो, अगले साल शुरू होगा काम..., जानें कब से चलेगी शहर में #CityStates #Meerut #UpNews #HindiNews #Metro #BreakingNews #MetroWillRunFromShraddhapuriToGokulpur #WorkWillStartNextYear... #ThisUpdateCameOnMetro. #SubahSamachar