Meerut: हार गई मां की ममता, मोहसिन के शव को साथ ले गई पत्नी...दिल्ली ब्लास्ट में गई थी जान
मेरठ। एक मां ने अपने लाल को दिल्ली ब्लास्ट में खो दिया। ऊपर वाले का करम तो देखिए, मां की आखिरी इच्छा भी पूरी ना हो सकी। आंसुओं से आंखे सूख गई, लेकिन बहू की ज़िद के आगे मां की ममता हार गई। मोहसिन की पत्नी सुल्ताना अपने पति का दफीना दिल्ली में ही कराना चाहती थी, चूंकि मोहसिन पिछले ढाई वर्षों से सुल्ताना और दो बच्चों के साथ दिल्ली में ही रह रहा था, लेकिन मोहसिन की मां संजीदा अपने बेटे का दफीना उसी मिट्टी में कराना चाहती थी, जहां वो पैदा हुआ और पला बढ़ा हुआ। दोनों पक्षों के बीच घंटों इसी बात को लेकर विवाद चलता रहा। मोहसिन की मां और परिजन उसकी पत्नी सुल्ताना का मानमुनव्वल करते रहे, लेकिन आखिर में जीत सुल्ताना की ही हुई। पुलिस ने मोहसिन के शव को उसकी पत्नी के सुपुर्द किया, जिसको लेकर सुल्ताना दिल्ली लौट गई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 11, 2025, 18:48 IST
Meerut: हार गई मां की ममता, मोहसिन के शव को साथ ले गई पत्नी...दिल्ली ब्लास्ट में गई थी जान #CityStates #Meerut #DelhiNcr #UttarPradesh #DelhiNews #LalKilaBlast #RedFortExplosion #DelhiSecurityAlert #BreakingNews #DelhiPolice #TerrorAlert #CrimeNews #IndiaNews #LatestUpdates #SubahSamachar
