Meerut Murder: जंगल में चारा लेने गए युवक की गोली मारकर हत्या, आरोपी रॉबिन गुर्जर फरार, भदौली गांव में सनसनी
मेरठ में किठौर थाना क्षेत्र के गांव भदौली में शनिवार सुबह उस वक्तसनसनी फैल गई जब ग्रामीण घूम सिंह के बेटे प्रमोद (35) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। प्रमोद सुबह खेत में चारा लेने गए थे, तभी उन पर जानलेवा हमला हुआ। हत्या का आरोप गांव के ही रॉबिन गुर्जर पर लगा है। प्रमोद को गोली लगने के बाद ग्राम प्रधान सतीश अपनी कार से उन्हें डॉक्टर के पास ले जा रहे थे। रास्ते में आरोपी ने ग्राम प्रधान की कार पर भी फायरिंग कर दी।गंभीर हालत में प्रमोद को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस वारदात से गांव में गम और गुस्से का माहौल है। यह भी पढ़ें:Meerut News Today Live:मेरठ और आसपास की ताजा और अहम खबरें, पढ़ें 27 सितम्बर को आपके शहर में क्या हुआ गांव में भी बरसाईं गोलियां वारदात के बाद आरोपी रॉबिन सीधे गांव पहुंचा और मृतक के घर पर भी फायरिंग की। ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी ने तीन दिन पहले हापुड़ के नानपुर गांव में भी फायरिंग की थी। इसके बाद आरोपी फरार हो गया। जानकारी मिलने पर किठौर पुलिस और सीओ मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए। सीओ प्रमोद कुमार ने बताया कि हत्या के कारण का पता नहीं चला है, परिजनों की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 27, 2025, 07:46 IST
Meerut Murder: जंगल में चारा लेने गए युवक की गोली मारकर हत्या, आरोपी रॉबिन गुर्जर फरार, भदौली गांव में सनसनी #CityStates #Meerut #MeerutMurderCase #BhadauliVillageFiring #RobinGurjarShooting #FarmerKilledInField #GramPradhanAttacked #मेरठहत्याकांड #भदौलीगांवगोलीकांड #खेतमेंयुवककीहत्या #SubahSamachar