Meerut Murder Case: सौरभ का शव लंबाई में कम और चौड़ाई में था ज्यादा... चौंके लोग; सबकी जुबां पर था एक ही सवाल
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के चर्चित सौरभ हत्याकांड में अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई है। जिसमें कुछ चौंकाने वाली बातें भी हैं। पोस्टमार्टम के बाद बुधवार शाम पांच बजे सफेद चादर में लिपटा शव ब्रह्मपुरी के इंदिरानगर में लाया गया। लोग यह देखकर चौंक गए कि शव लंबाई में कम और चौड़ाई में ज्यादा दिख रहा था। दरअसल, पैर धड़ की तरफ मुड़े हुए थे। इससे धड़ चौड़ा लग रहा था। सिर अलग था। लोगों की जुबान पर यह सवाल था। लोगों ने इस बारे में आपस में बात भी की।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 21, 2025, 08:13 IST
Meerut Murder Case: सौरभ का शव लंबाई में कम और चौड़ाई में था ज्यादा... चौंके लोग; सबकी जुबां पर था एक ही सवाल #CityStates #Meerut #UttarPradesh #MeerutMurderCase #SaurabhMurderCaseMeerut #MuskanRastogi #CrimeNews #MeerutCrimeNews #SubahSamachar