UP: इंस्टाग्राम पर बद्दो एक्टिव, पूर्व DGP के बारे में डाली नई पोस्ट, आखिर कहां छिपा है ढाई लाख का इनामी
पौने चार साल पहले मेरठ के एक होटल से फरार हुआ कुख्यात बदन सिंह बद्दो कई बार सोशल मीडिया पर पोस्ट डाल चुका है। ढाई लाख के इनामी बद्दो ने फिर से इंस्टाग्राम पर पोस्ट डाली है। बताया गया कि बदन सिंह बद्दो द्वारा छह दिन पहले की गई पोस्ट में पूर्व आईपीएस अधिकारी बृजलाल की किताब के 10 पन्ने एडिट करके शेयर किए हैं। कुख्यात माफिया बदन सिंह बद्दो उत्तर प्रदेश पुलिस का ढाई लाख का वांटेड अपराधी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 10, 2023, 19:47 IST
UP: इंस्टाग्राम पर बद्दो एक्टिव, पूर्व DGP के बारे में डाली नई पोस्ट, आखिर कहां छिपा है ढाई लाख का इनामी #CityStates #Meerut #Crime #UttarPradesh #MeerutDm #MeerutPolice #UpPolice #CmYogiAdityanath #UttarPradeshNews #SubahSamachar