Meerut News Live: गन्ने के खेत में मिला गुलदार का शव, ग्रामीणों में मच, भैंस चोरी करते रंगे हाथ पकड़ा गया युवक
पांच घंटे में बरामद की चोरी हुई बाइक, चोर भी पकड़ा गया मेरठ जनपद के मोदीपुरम मेंपल्हैड़ा फ्लाईओवर के नीचे से चोरी हुई बाइक को पुलिस ने पांच घंटे में बरामद कर लिया। पुलिस ने चोरी हुई बाइक के साथ एक चोर को भी पकड़ा है। पुलिस पकड़े गए चोर से पूछताछ में जुट गई है। सरधना निवासी आसिफ की स्प्लेंडर प्लस बाइक को चोरों ने चोरी कर लिया था। काफी तलाशने के बाद भी जब बाइक का सुराग नहीं लगा तो पीड़ित ने मामले की जानकारी पल्लवपुरम थाना पुलिस को दी। पुलिस ने तत्काल चेकिंग अभियान चलाया। वहीं पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने चोरी की गई बाइक को बरामद कर लिया। चोरी की गई बाइक के साथ पुलिस ने आरोपी अवितेश निवासी डबल स्टोरी फेस-2 को भी हिरासत में ले लिया। आरोपी बाइक की नंबर प्लेट बदलकर बाइक को चला रहा था। पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुट गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 06, 2023, 12:00 IST
Meerut News Live: गन्ने के खेत में मिला गुलदार का शव, ग्रामीणों में मच, भैंस चोरी करते रंगे हाथ पकड़ा गया युवक #CityStates #Meerut #Baghpat #Bijnor #Muzaffarnagar #Shamli #Saharanpur #UttarPradesh #MeerutNews #BaghpatNews #ShamliNews #BijnorNews #MuzaffarnagarNews #SubahSamachar