Meerut News Live: हर तरफ क्रिसमस की धूम, जहरीली शराब ने ली दो की जान, मेरठ में फिर दिखा तेंदुआ
मेरठ के मवाना रोड स्थित सूर्या नर्सिंग होम के सामने जहरीली शराब पीने से दो भाइयों की मौत हो गई है। रविवार सुबह दोनों भाई एक ही कमरे में मृत मिले हैं। जानकारी लगने पर गंगानगर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। मौके पर एसएसपी, एसपी देहात समेत पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे और जांच पड़ताल की। मूल रूप से रजपुरा के रहने वाले मीरपाल(42) और विकास(22) पुत्र राजकुमार मवाना रोड स्थित सूर्या नर्सिंग होम के सामने मकान बनाकर रह रहे थे। रविवार सुबह दोनों भाई को उनकी मां कश्मीरी ने उन्हें दोनों को मृतक हालत में देखा। दोनों भाइयों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। गंगानगर पुलिस मौके पर पहुंची। परिवार के लोगों का कहना है कि जहरीली शराब से पीने से दोनों की मौत हुई। पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गई है। घटनास्थल सेपांच कदम की दूरी पर शराब का ठेका भी है, जोकि अवैध रूप से पीडब्ल्यूडी की जमीन में चल रहा है। अंदेशा है कि इसी शराब के ठेके से दोनों भाइयों ने शराब लेकर सेवन किया है। इसी कारण उनकी मौत हुई। हालांकि अभी पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 25, 2022, 12:31 IST
Meerut News Live: हर तरफ क्रिसमस की धूम, जहरीली शराब ने ली दो की जान, मेरठ में फिर दिखा तेंदुआ #CityStates #Meerut #लेटेस्टन्यूज #जहरीलीशराब #मेरठन्यूज #उत्तरप्रदेशसमाचार #जहरीलीशराबसेमौत #यूपीन्यूज #सिटीन्यूज #यूपीक्राइमन्यूज #SubahSamachar