Meerut News Live: बागपत के मवीं कलां में राहुल गांधी ने लालचंद से की बात, भारत जोड़ो यात्रा में उमड़ा जनसैलाब
भारत जोड़ो यात्रा का आज यूपी में दूसरा दिन है।मंगलवार शाम को बागपत के मवीकलां पहुंच गई थी। जिसमें राहुल गांधी व प्रियंका गांधी नहीं आए थे जो सुरक्षा कारणों से लोनी से वापस दिल्ली चले गए थे। राहुल गांधी बुधवार सुबह ही पैदल मवीकलां पहुंच गए। वहीं अन्य सभी वरिष्ठ नेता, प्रदेश स्तरीय व स्थानीय नेताओं के साथ कार्यकर्ता पहले से यात्रा के लिए तैयार थे। नेताओं व कार्यकर्ताओं ने सुबह पांच बजे उठकर ही यात्रा के लिए तैयारी शुरू कर दी थी। यहां राहुल गांधी के पहुंचते ही यात्रा शुरू करा दी गई। राहुल गांधी कड़ाके की ठंड में टी-शर्ट पहनकर ही यात्रा में सबसे आगे चलते रहे, जबकि उनके चारों तरफ कड़ी सुरक्षा का घेरा रहा। राहुल गांधी के साथ वहीं नेता चले, जिनके नाम पहले से तय किए गए थे। कड़ाके की सर्दी में कम नहीं दिखा जज्बा यहां कड़ाके की सर्दी पड़ रही है और न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस के आसपास चल रहा है। इसके बाद भी कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं का जज्बा कम नहीं दिख रहा है। राहुल गांधी यात्रा में इतनी सर्दी के बाद भी टी-शर्ट पहनकर तेज चाल से चलते दिखेतो अन्य नेता व कार्यकर्ता भी उनके साथ व पीछे तेजी से आगे बढ़ते रहे। राहुल को देखने वालों की उमड़ रही भीड़ राहुल गांधी पहली बार बागपत आए हैं। इसलिए उन्हें देखने के लिए भी भीड़ उमड़ रही है। युवाओं में भी राहुल गांधी को लेकरकाफी क्रेज दिख रहा है और उनकी हर कोई एक झलकपाना चाहता है। युवाओं का कहना है कि राहुल बागपत आए हैं और यही उनको देखने का मौका है। अगर वह इस मौके को चूक गए तो पता नहीं दोबारा इस तरह का मौका मिलेगा या नहीं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 04, 2023, 09:07 IST
Meerut News Live: बागपत के मवीं कलां में राहुल गांधी ने लालचंद से की बात, भारत जोड़ो यात्रा में उमड़ा जनसैलाब #CityStates #Baghpat #Meerut #UttarPradesh #भारतजोड़ोयात्रालेटेस्टअपडेट #BharatJodoYatraUpdateToday #राहुलगांधी #प्रियंकागांधी #सोनियागांधी #भारतजोड़ोयात्रा #भारतजोड़ोयात्राअपडेट #मेरठन्यूज #बागपतन्यूज #RahulGandhi #PriyankaGandhi #SoniaGandhi #BharatJodoYatra #BharatJodoYatraUpdate #MeerutNews #BaghpatNews #UttarPradeshNews #SubahSamachar