Meerut News Live: इन्वेस्टर्स सम्मिट में आए 17 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव, एमडीए का ध्वस्तीकरण अभियान आज
मेरठ में इन्वेस्टर सम्मिट 2023 का आरंभ शानदार रहा।पिछले वर्ष के मुकाबले इस साल इन्वेस्टर सम्मिट ने हर किसी को आकर्षित किया। इलेक्ट्रॉनिक मिष्ठान आदि के उद्योग चलाने वाले व्यापारियों ने नई सोच के साथ अपने व्यापार को ऊंचाइयों पर पहुंचाया और उन्होंने अपने उपलब्धियों को प्रदर्शित किया। पांच से 10 लाख की लागत से अपने उद्योग को शुरू कर विषम परिस्थितियों में भी कारोबार को करोड़ों में पहुंचा दिया। ऐसे उद्यमियों को इन्वेस्टर्स सम्मिट में सम्मानित किया गया। 40 से अधिक छोटे-बड़े उद्यमियों ने स्टाल लगाकर अपने उद्योग को प्रदर्शित किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 21, 2023, 09:34 IST
Meerut News Live: इन्वेस्टर्स सम्मिट में आए 17 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव, एमडीए का ध्वस्तीकरण अभियान आज #CityStates #Baghpat #Bijnor #Meerut #Muzaffarnagar #Saharanpur #Shamli #UttarPradesh #MeerutNews #UpNews #MeerutNewsLiveToday #इन्वेस्टर्ससम्मिट #संजीवबालियान #यूपीन्यूज #उत्तरप्रदेशसमाचार #SubahSamachar