Meerut News Live: बिजनौर में 2.8 डिग्री पहुंचा तापमान, मुजफ्फरनगर में 28 जनवरी से धरना देगी भाकियू
सर्दी का सितम जारी है। बिजनौर में शुक्रवार की रात अब तक की सबसे ठंडी रात रही। शनिवार को दिन भर लोगों की कंपकंपी छूटती रही। दिनभर सूरज कोहरे की चादर ओढ़े रहा। दोपहर बाद कुछ देर के लिए सूर्यदेव ने दर्शन जरूर दिए, लेकिन धूप बेजान रही। मौसम विभाग के मुताबिक न्यूनतम तापमान 2.8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। ठंड बढ़ने से लोगों की कंपकंपी छूटती रही। ठंड से बचने के लिए लोगों ने अलाव, हीटर, अंगीठी का सहारा लिया, लेकिन ठंड का असर कम नहीं हुआ। बच्चो और बुजुर्गों के लिए ठंड सबसे ज्यादा खतरनाक है। तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है। शीतलहर चलने से ठंड बढ़ गई है। शनिवार को सुबह के समय कोहरा बारिश की तरह बरसा, लोग धूप के लिए तरस गए। शाम करीब चार बजे धूप निकली, मगर ठंड से राहत नहीं मिली। लोग गर्म कपड़े पहनकर अपने घरों से बाहर निकले। जबकि बच्चे और बुजुर्ग घरों में कैद रहे। नगीना स्थित कृषि वैद्यशाला के प्रेषक सतीश कुमार का कहना है कि शीतलहर चलने से अभी ठंड बढ़ेगी। मौसम खराब होने की संभावना है। अगले एक सप्ताह तक कोहरा भी छाया रहेगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 08, 2023, 09:39 IST
Meerut News Live: बिजनौर में 2.8 डिग्री पहुंचा तापमान, मुजफ्फरनगर में 28 जनवरी से धरना देगी भाकियू #CityStates #Meerut #NewsToday #MeerutNews #BijnorNewsInHindi #यूपीमेंसर्दी #वेस्टयूपीकामौसम #वेस्टयूपीन्यूज़लेटेस्ट #SubahSamachar