Meerut News Live: सहारनपुर में आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई, बिजनौर में फिर मिला 15 फीट लंबा अजगर

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के लिए राहुल गांधी आज बागपत में पहुंचेंगे। मेरठ से भी हजारों की संख्या में लोग यात्रा में शामिल होने के लिए बागपत पहुंचेंगे। भारत जोड़ो यात्रा के समर्थन में भाकियू भी उतर आई है। राकेश टिकैत के नेतृत्व में हरियाणा में भारतीय किसान यूनियन के काफी संख्या में लोग यात्रा में शामिल होंगे। पढ़ें पूरी खबर:भारत जोड़ो यात्रा:रूट डायवर्ट होने से बढ़ी परेशानी, कड़ी ठंड में जान जोखिम में डालकर सफर करने का मजबूर लोग भारत जोड़ो यात्रा मंगलवार को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के लोनी बॉर्डर से शुरू होगी। जिलाध्यक्ष अवनीश काजला ने बताया कि सुबह 9 बजे तक मेरठ के कार्यकर्ता लोनी बॉर्डर पहुंच गए। लिसाड़ीगेट के कांच का पुल, बृह्मपुरी के माधवपुरम, बुढ़ानागेट, कंकरखेड़ा, जैदी फार्म, हापुड़ रोड, विकासपुरी कॉलोनी सहित अन्य स्थानों से बसों से कार्यकर्ता पहुंचे। जिला व महानगर इकाई द्वारा 50 बसों का इंतजाम किया गया है। दो सौ से ज्यादा गाड़ियों से कार्यकर्ता और पदाधिकारी भारत जोड़ो यात्रा के लिए रवाना हुए। जिले के कार्यकर्ताओं ने बैनर और पोस्टर तैयार कराए गए हैं। काजला ने बताया कि करीब 4 हजार कार्यकर्ता और पदाधिकारी यात्रा में शामिल होंगे। सिर्फ 5 सौ लोग ही यात्रा में राहुल गांधी के साथ रहेंगे, जिन्हें प्रदेश यात्री बनाया गया है। प्रदेश यात्री मंगलवार से गुरुवार तक राहुल गांधी के साथ यात्रा में रहेंगे अन्य लौट आएंगे। गैंगेस्टर समीर बंजारा पुत्र पीरू बंजारा की संपत्ति की जाएगी जब्त जानकारी के अनुसार फलावदा कस्बे के मोहल्ला बंजारा निवासी गैंगस्टर की अवैध संपत्ति जब्त की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 03, 2023, 10:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News Live: सहारनपुर में आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई, बिजनौर में फिर मिला 15 फीट लंबा अजगर #CityStates #Meerut #UttarPradesh #WestUpNews #CityNews #Uttar-pradeshNews #SubahSamachar