Meerut News Live: छाया रहा घना कोहरा, सर्दी से नहीं राहत, 8 लाख उपभोक्ताओं की जेब ढीली करेगी बिजली

दिन और रात कड़ाके की ठंड में गुजर रहे हैं। सुबह के समय घना कोहरा छाया हुआ है। दिन में कुछ देर के लिए निकली गुनगुनी धूप भी राहत नहीं दे पाई। सर्दी का सितम बढ़ने के साथ मंगलवार को भी दिनभर कोल्ड-डे कंडीशन बनी रही। बुधवार सुबह भी हल्का कोहरा छाया रहा और फिटुर आने वाली ठंड बरकरार है। मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि सुबह कोहरे के बाद दिन में मौसम साफ रहेगा और 12 जनवरी को सुबह के समय कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी हो सकती है। भारतीय कृषि प्रणाली अनुसंधान के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एन सुभाष का कहना है कि दिन का तापमान सामान्य से 5 डिग्री कम और रात का तापमान सामान्य दर्ज किया गया। बुधवार को अधिकतम तापमान 16-17 डिग्री के आसपास रहेगा। जबकि न्यूनतम तापमान 8 से ऊपर रहेगा। सुबह के समय कोहरा और फिर दिन में मौसम साफ रहेगा। 11 की मध्य रात्रि व 12 की सुबह के समय थंडरस्ट्रोम के साथ हल्की बारिश का अनुमान है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 11, 2023, 10:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News Live: छाया रहा घना कोहरा, सर्दी से नहीं राहत, 8 लाख उपभोक्ताओं की जेब ढीली करेगी बिजली #CityStates #Meerut #UpNews #MeerutNewsLive #CityNews #Uttar-prade #SubahSamachar