UP: RRS नेता के घर डकैती का प्रयास करने वाले निकले रिश्तेदार, कई आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ में उगलेंगे सच

मेरठ में सराफा कारोबारी व आरआरएस नेता विजयवीर रस्तोगी के घर पर डकैती डालने कोई बदमाश नहीं बल्कि उनके अपने ही रिश्तेदार पहुंचे थे। पुलिस ने इसका खुलासा कर दिया है। बता दें विजयवीर की भतीजी भावना रस्तोगी ने अपनी बेटी वंशिका और ब्वॉयफ्रैंड के साथ लूट का प्लान बनाया था। दरअसल, किराएदार बनकर ये लोग सराफा कारोबारी के घर पहुंचे और उनकी बहू पर पिस्टल तान दी। लेकिन घर की पॉलतू डॉगी जिमी की वफादारी से बदमाश वारदात को अंजाम नहीं दे पाए थे। यह भी पढ़ें:PHOTOS:बेकसूर छात्र का कत्ल, फूटा लोगों का गुस्सा, वाहनों में जमकर तोड़फोड़ और आधा घंटे तक अराजकता का माहौल वहीं पुलिस ने गुरुवार को इस पूरी घटना का खुलासा करते हुए कई आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह भी पढ़ें:Meerut News Live:रणजी मैच में पहुंचे सुरेश रैना व प्रवीण कुमार, ओडिशा ने 1 विकेट खोकर बनाए 146 रन

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 19, 2023, 16:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: RRS नेता के घर डकैती का प्रयास करने वाले निकले रिश्तेदार, कई आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ में उगलेंगे सच #CityStates #Crime #Meerut #RssLeader #MeerutPolice #Rss #RrsLeaderVijayveerRastogi #Police #SubahSamachar