UP: 'अंकल फंसे थे... गर्दन से खून निकल रहा था', लिफ्ट और लिंटर के बीच फंसकर 25 मिनट तक लटके रहे कारोबारी पिंटू
मेरठ के सिविल लाइन थाना इलाके के सूरजकुंड में शनिवार शाम स्पोर्ट्स कारोबारी हरविंदर सिंह उर्फ पिंटू (63) की अपनी फैक्टरी की लिफ्ट में गर्दन फंसने से मौत हो गई। माल ढुलाई वाली लिफ्ट में नीचे झांकते समय बिजली आने पर हादसा हुआ। कर्मचारी उन्हें गढ़ रोड़ स्थित न्यूटीमा अस्पताल लेकर दौड़े, लेकिन रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया। हरविंदर सिंह की मौत से कारोबारियों शोक छाया है। हरविंदर की सूरजकुंड पर इंडियन स्पोर्ट्स के नाम से फैक्टरी है। माल ढुलाई के लिए उन्होंने फैक्टरी में ओपन लिफ्ट लगवा रखी थी। शनिवार शाम साढ़े पांच बजे हरविंदर लिफ्ट से फैक्टरी की दूसरी मंजिल पर जा रहे थे। इसी दौरान बिजली गुल हो गई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 27, 2025, 11:45 IST
UP: 'अंकल फंसे थे... गर्दन से खून निकल रहा था', लिफ्ट और लिंटर के बीच फंसकर 25 मिनट तक लटके रहे कारोबारी पिंटू #CityStates #Meerut #UttarPradesh #MeerutSportsBusinessman #SubahSamachar