Meerut News: ताइक्वांडो में मेरठ के खिलाड़ियों ने किया शानदार प्रदर्शन

मेरठ। उत्तर प्रदेश सिख गेम्स ताइक्वांडो चैंपियनशिप का आयोजन 17-18 अक्तूबर को नोएडा में किया गया। इसमें 15 जिलों के लगभग 450 बच्चों ने भाग लिया। इसमें यूपी से मेरठ के 17 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इसमें प्रत्युषा सांगवान, रियाल सिंह, अनुषा सांगवान, आकांक्षा सांगवान, इनाया काजिम, एलीजा बतूल, रूद्वव त्यागी ने स्वर्ण पदक जीता। रिदीमा कंसवाल, अदविका सिंह, मुस्तफा हसन ने रजत पदक और इवा॑शी, मुकुंद अग्रवाल, वरदान राना, आरव तोमर, प्रभात सांगवान, आयत, अवनी यादव ने कांस्य पदक प्राप्त किया। स्वर्ण पदक जीतने वाले सभी बच्चों का सिख गेम्स नेशनल ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में चयन किया गया। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 19, 2025, 18:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: ताइक्वांडो में मेरठ के खिलाड़ियों ने किया शानदार प्रदर्शन #MeerutPlayersPerformedBrilliantlyInTaekwondo. #SubahSamachar