बारिश बनी आफत: मेरठ पुलिस लाइन में जर्जर क्वार्टर की छत गिरी, आठ लोग दबे-तीन बच्चे भी घायल
मेरठ पुलिस लाइन के पी-ब्लॉक में रविवार देर शाम चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी टेलर (दर्जी) ओमकार के जर्जर सरकारी क्वार्टर की छत भरभरा कर गिर गई। मलबे में तीन बच्चों समेत परिवार के आठ सदस्य दब गए। दमकल विभाग ने रेस्क्यू कर ओमकार सिंह (55) उनकी पत्नी सुमन (50) बड़े बेटे विशाल (35), विशाल की पत्नी पिंकी (32), छोटे बेटे आकाश (30) और तीन बच्चे आशु, नित्या व लड्डू को मलबे से निकालकर जसवंत राय अस्पताल भर्ती कराया। दिव्यांग ओमकार को गंभीर अवस्था में आईसीयू में भर्ती कराया गया है। सुमन और आकाश का भी इलाज चल रहा है। अन्य परिजनों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। एडीजी भानु भास्कर, डीआईजी कलानिधि नैथानी, एसएसपी डॉ विपिन ताडा समेत तमाम अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर हादसे की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को दूसरा क्वार्टर दिलवाया जाएगा। वहीं, पीड़ित परिवार को आरोप है कि कई बार आरआई को जर्जर मकान के बारे में बताकर दूसरा क्वार्टर देने के लिए प्रार्थना पत्र दिया, मगर कोई सुनवाई नहीं हुई। यह भी पढ़ें:Meerut:जवाहर नगर में सिर में ईंट मारकर हत्या, रंजिश में की वारदात, दो बहनों समेत तीन गिरफ्तार
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 01, 2025, 10:23 IST
बारिश बनी आफत: मेरठ पुलिस लाइन में जर्जर क्वार्टर की छत गिरी, आठ लोग दबे-तीन बच्चे भी घायल #CityStates #Meerut #मेरठपुलिसलाइनहादसा #सरकारीक्वार्टरछतगिरी #मेरठजर्जरमकान #पुलिसलाइनक्वार्टरदुर्घटना #MeerutPoliceLineAccident #GovernmentQuartersCollapseMeerut #MeerutFamilyTrappedIncident #PoliceResidentialQuartersAccident #SubahSamachar