Meerut: एसीएम कार्यालय में एंटी करप्शन का छापा, पांच हजार की रिश्वत लेते एसीएम फोर्थ का बाबू रंगेहाथ गिरफ्तार
मेरठ में डीएम कार्यालय स्थित रजिस्ट्री कार्यालय में सोमवार को एंटी करप्शन टीम ने बड़ी कार्रवाई की। टीम ने एसीएम फोर्थ कार्यालय में तैनात बाबू रणवीर को 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार, संतरपाल नामक व्यक्ति का एक वाद लंबे समय से लंबित था। उसके निपटारे के लिए रणवीर ने 5 हजार रुपये की मांग की थी। संतरपाल ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन विभाग से की। सोमवार को जैसे ही संतरपाल ने आरोपी को पैसे दिए, टीम ने मौके पर ही छापा मारकर बाबू को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी रणवीर को एंटी करप्शन टीम सिविल लाइन थाने ले गई है, जहां उससे पूछताछ की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 01, 2025, 12:55 IST
Meerut: एसीएम कार्यालय में एंटी करप्शन का छापा, पांच हजार की रिश्वत लेते एसीएम फोर्थ का बाबू रंगेहाथ गिरफ्तार #CityStates #Meerut #एंटीकरप्शनमेरठ #चपरासीरिश्वत #एसीएमकार्यालयमेरठ #MeerutBriberyCase #AntiCorruptionRaidMeerut #ClerkArrestedBribe #AcmOfficeRaid #मेरठरिश्वतकांड #एसीएमफोर्थबाबूगिरफ्तार #SubahSamachar