Meerut: शताब्दी नगर में मेडा की कब्जा कार्रवाई पर बवाल, किसानों ने किया विरोध
मेरठ मेंशुक्रवार को परतापुर क्षेत्र के शताब्दी नगर में मेडा (मेरठ विकास प्राधिकरण) की टीम भारी पुलिस बल के साथ पहुंची और घोपला निवासी अमित धारीवाल के प्लॉट पर बने सदाशिव एसोसिएट कार्यालय पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी। इसकी जानकारी मिलते ही भारतीय किसान यूनियन, आम आदमी पार्टी और रिठानी व घोपला गांव के कई किसान मौके पर पहुंच गए और कार्रवाई का विरोध करने लगे। किसानों ने आरोप लगाया कि मेडा मनमानी कर रहा है और बिना उचित नोटिस दिए जमीन पर कब्जा करना चाहता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 23, 2025, 14:03 IST
Meerut: शताब्दी नगर में मेडा की कब्जा कार्रवाई पर बवाल, किसानों ने किया विरोध #CityStates #Meerut #शताब्दीनगरमेरठजमीनविवाद #मेडाकीकब्जाकार्रवाई #किसानविरोधमेरठ #MeerutShatabdiNagarLandDispute #MdaDemolitionMeerut #FarmersProtestLandSeizure #SubahSamachar