Meerut: कार्यकारिणी चुनाव में आया चौंकाने वाला फैसला, बागी पार्षद की जीत पर भाजपाइयों का हंगामा, मतदान स्थगित

नगर निगम की कार्यकारिणी का चुनाव सोमवार को हंगामे और आरोपों की भेंट चढ़ गया। चुनाव में बगावत कर निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर उतरे वार्ड-50 के पार्षद संजय सैनी ने 12 मत पाकर जीत हासिल की और भाजपा प्रत्याशी सतपाल एक वोट से हार गए। बागी पार्षद की जीत और चार मतपत्र के निरस्त होने के बाद भाजपाइयों ने चुनाव प्रक्रिया में धांधली का आरोप लगा जमकर हंगामा किया। हंगामे को देखते हुए चुनाव अधिकारी ने चुनाव प्रक्रिया को तत्काल स्थगित कर दिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 18, 2025, 06:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut: कार्यकारिणी चुनाव में आया चौंकाने वाला फैसला, बागी पार्षद की जीत पर भाजपाइयों का हंगामा, मतदान स्थगित #CityStates #Meerut #NagarNigamMeerutContactNumber #UpNews #HindiNews #BreakingNews #ShockingDecisionInExecutiveElections #BjpMembers'UproarOverTheVictoryOfRebelCoun #VotingPostponed. #SubahSamachar