Meerut: रोहटा में आवारा सांड का कहर जारी, दूसरे दिन ली महिला की जान, परिजनों में मचा कोहराम
मेरठ के रोहटामेंसांड का कहर जारी है। सोमवार को चारा लेने गई महिला पर हिंसक सांड ने हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। गंभीर हालत में अस्पताल में घायल होने पर महिला को अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इससे पहले रविवार सुबह भी आवारा गोवंश ने बैंककर्मी को पटककर मार डाला था। लगातार हो रहे गोवंश के हमले से ग्रामीणों में आक्रोश है। गांव मीरपुर निवासी गीता (40) पत्नी नीटू रविवार शाम जंगल मे चारा लेने गई थी। जहां उस पर आवारा गोवंश के झुंड ने हमला बोल दिया। जिसमें वह गंभीर घायल हो गई। राहगीरों ने घटना की जानकारी ग्रामीणों को दी। ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच कर आवारा गोवंश को भगाया। जिसमें महिला की रीढ़ की हड्डी टूट गई। घटना की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी। जानकारी के बाद रोहटा थाना पुलिस मौके पर पहुंची तो आनन-फानन में घायल को अस्पताल में भिजवाया जिससे ग्रामीण उत्तेजित ना हो। वहीं रात में ही घायल महिला ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। मौत की सूचना पर परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। वहीं आवारा गोवंशों के कहर को लेकर आक्रोशित हो रहे हैं। यह भी पढ़ें:Meerut News:बेटी के जन्मदिन पर मौत की नींद सोया पूरा परिवार,14 घंटे तक तड़पती रही मासूम
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 02, 2023, 14:50 IST
Meerut: रोहटा में आवारा सांड का कहर जारी, दूसरे दिन ली महिला की जान, परिजनों में मचा कोहराम #CityStates #Meerut #मेरठन्यूज #उत्तरप्रदेशसमाचार #रोहटामेरठ #आवारागोवंश #MeerutNews #UttarPradeshNews #RohtaMeerut #StrayGovansh #SubahSamachar