Meerut News: मेरठ स्ट्राइकर्स ने आठ विकेट से जीता मैच

मेरठ। किला रोड स्थित गेम सिटी एरेना क्रिकेट मैदान में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को मेरठ स्ट्राइकर्स और सागरे डॉमिनेटर्स की टीम के बीच मैच खेला गया। इसमें मेरठ स्ट्राइकर्स की टीम ने आठ विकेट से जीत प्राप्त की। सागरे डॉमिनेटर्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 17.5 ओवर में 10 विकेट खोकर 132 रन बनाए। इसमें कपिल और हिमांशु ने शानदार पारी खेली। गेंदबाजी में मेरठ स्ट्राइकर्स की ओर से अनंत विश्नोई ने तीन, कपिल और अभिषेक राय ने दो दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेरठ स्ट्राइकर्स की टीम ने 10.5 ओवर में 2 विकेट खोकर 138 रन बनाकर 8 विकेट से मैच जीता। टीम की ओर से ओम चौधरी ने 29 गेंद में 55, रोहित भिंडर ने 24 गेंद में 49 रन की पारी खेली। रोहित की पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस मौके पर गेम सिटी एरेना के महाप्रबंधक नलिन अग्रवाल ने सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 18, 2026, 18:01 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: मेरठ स्ट्राइकर्स ने आठ विकेट से जीता मैच #MeerutStrikersWonTheMatchByEightWickets #SubahSamachar