Meerut Suicide Case: जेईई मेन की तैयारी कर थी अवनी, आखिर क्यों उजाड़ ली जिंदगी, उठ रहे ये बड़े सवाल
मेरठ में पांचवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या करने वाली अवनी जेईई मेन की तैयारी कर रही थी। वह रोजाना की तरह सोमवार सुबह करीब 9.30 बजे स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी। लेकिन वह स्कूल नहीं पहुंची बल्कि पांचवीं मंजिल की छत पर चली गई। आखिर सवाल उठ रहा है कि सिक्योरिटी गार्ड होने के बावजूद वह पांचवीं मंजिल पर कैसे पहुंच गईं। बताया गया कि अवनी अग्रवाल स्कूल ड्रेस में करीब एक से डेढ़ घंटे तक छत पर घूमती रही और फिर अचानक से पांचवीं मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी। इस दौरान छात्रा को नीचे पड़ा देख लोगों की रूह कांप गई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 09, 2023, 19:56 IST
Meerut Suicide Case: जेईई मेन की तैयारी कर थी अवनी, आखिर क्यों उजाड़ ली जिंदगी, उठ रहे ये बड़े सवाल #CityStates #Meerut #MeerutNews #MeerutSuicideNews #StudentSuicideCase #UttarPradesh #UpLatestNewsToday #SubahSamachar